हाथरस कांड में जिस प्रकार से प्रसाद के रूप में मौत का तांडव मिला है उसमें ऐसा लगता है कि सरकार ने सुविधा करने के लिए बुलेट ट्रेन का सहारा छोड़कर बैलगाड़ी का सहारा लिया है सरकार की इस लापरवाही के कारण और अधिक जाने जा रही हैं लेकिन सरकार ने अभी तक मुख्य बाबा को गिरफ्तार नहीं किया है इसकी अभी इसमें समीक्षा बैठेगी और समीक्षा जब तक होगी तब तक सभी लोगों की 13वीं और वरसी हो चुकी होगी