बस्ती। खण्ड शिक्षा अधिकारी हर्रैया बड़कऊ बर्मा के स्थानांतरण व 84कोसी परिक्रमा मार्ग के अन्तर्गत आने वाले गर्भूपुर,व बरसांव के किसानों के सर्किल रेट संशोधन की संस्तुति उपरान्त भाजपा ने चन्द्रमणि पाण्डेय सुदामा का बेमियादी धरना समाप्त हुआ ज्ञात हो कि जनहित की समस्यायों के निराकरण में कार्यवाही न होने के चलते आज एक बार पुनः जनपद के चर्चित सामाजसेवी चन्द्रमणि पाण्डेय सैकड़ों समर्थकों संग जिलाधिकारी बस्ती के चैम्बर के सामने बेमियादी धरने पर बैठ गये को अतिरिक्त मजिस्ट्रेट व कोतवाल से वार्ता में श्री पाण्डेय ने कहा कि अब वह आश्वासन पर नहीं अपितु धरने से तब हटेंगे जब हमारी न्यायिक मांगों पर कार्यवाही हो जायेगी घंटों चले जद्दोजहद के उपरान्त धरनारत सात सदस्यीय टीम से जिलाधिकारी की वार्ता में खण्ड शिक्षा अधिकारी हर्रैया के गौर स्थानान्तरण व 84कोसी परिक्रमा मार्ग के सर्किल रेट में संस्तुति के साथ साथ शीघ्र कमेटी गठित कर अवैध बालू खनन व 100शैय्या अस्पताल में हुई नियुक्ति की जांच कराने व महूघाट विशेषरगंज मार्ग पर हाईट वैरियर लगाने के आश्वासन पर धरना समाप्त हो गया
ज्ञात हो कि इसके पूर्व श्री पाण्डेय उक्त समस्याओं के समाधान हेतु12 अगस्त को भी धरने पर बैठे थे किन्तु आश्वासन के क्रम में कार्यवाही न होने के चलते 22अगस्त को अनुस्मारक पत्र देकर बेमियादी धरने की चेतावनी दिया था श्री पाण्डेय लगातार पत्राचार व ज्ञापन के जरिए
घाघरा किनारे बालू खनन पर अंकुश न लगाने के चलते उत्पन्न हो रही कटान की समस्या से ग्रामीणों के सम्मुख उत्पन्न होने वाली समस्याओं का कारण अवैध बालू खनन रोकने की मांग 11/04/2024के मंडलायुक्त बस्ती को प्रेषित प्रार्थना पत्र पर 100शैय्या महिला अस्पताल हर्रैया में नियम विरुद्ध हुए आउटसोर्सिंग नियुक्ति व अन्य अनियमितता के संदर्भ में जांच कर कार्यवाही करने व 84 कोसी परिक्रमा मार्ग अन्तर्गत आने वाले गांवों के किसानों की जमीन का सर्किल रेट संशोधन करने
यातायात सुरक्षा व सड़क सुरक्षा हेतु महूघाट विशेषरगंज मार्ग पर हाइट बैरियर लगाने खण्ड शिक्षा अधिकारी हर्रैया बड़कऊ बर्मा जिन पर शिक्षकों संग भेदभाव, वित्तीय अनियमितता व भगवान परशुराम के चित्र को विकृत कर विभिन्न ग्रुपों में वायरल करने व जनसूचना में गलत रिपोर्ट लगाने का आरोप है 3 साल से अधिक समय से एक ही ब्लाक में तैनात हैं उन्हें हटाने की मांग करते चले आ रहे थे । श्री पाण्डेय का कहना था कि जनहित की समस्यायों के निस्तारण में अधिकारियों की हीलाहवाली से जहां आम जनता परेशान हैं वहीं सरकार की छवि खराब हो रही है श्री पाण्डेय उक्त समस्याओं के निदान हेतु 25 मई,15जून, 25जून, 4जुलाई, 18जुलाई सहित दर्जनों बार ज्ञापन सौंपकर समस्या समाधान की मांग कर चुके थे। आज मिली सफलता को उन्होंने अन्याय पर न्याय की जीत बताया इस मौके पर भाजपा नेता जगतबली सुनील सिंह, विनोद पाठक, हनुमंत प्रसाद पाठक,प्रेम त्रिपाठी, राजीव पाण्डेय,हिन्दू महासभा के जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह , वेदप्रकाश त्रिपाठी, उपेन्द्र सिंह, जय प्रकाश त्रिपाठी, सत्यप्रकाश तिवारी, मोहंती गुप्ता किशन गुप्ता मुख्य रूप से मौजूद रहे।