रिपोर्ट – आफताब आलम
रामनगर बाराबंकी ।
रामनगर के पुरैना गांव में जंगली जानवर को देखे जाने के बाद वन विभाग के द्वारा पिंजरा लगा दिया गया है काबिंग जारी है। सूचना पाकर अयोध्या मंडल के कंजरवेटर समीर वर्मा भी शनिवार को मौके पर पहुंचे। और ड्रोन कैमरे से क्षेत्र की निगरानी करायें जाने के निर्देश दिए और ग्रामीणों से सतर्क रहने को कहा।
ज्ञात हो कि शुक्रवार को थाना रामनगर के ग्राम पुरैना में मवेशी चरा रहे एक व्यक्ति के द्वारा तेंदुआ देखे जाने की बात कही गई थी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और वन विभाग की टीम के द्वारा काबिंग शुरू कराई थी । हालांकि वन विभाग की टीम ने कांबिंग के दौरान पग चिह्नों के निशान से जंगली जानवर होने की बात कही है लेकिन अभी तक पुष्टि नहीं की गई। फिलहाल ग्रामीण खौफजदा हैं। पड़ोसी जनपद बहराइच में भेड़ियों के आतंक के चलते यहां के ग्रामीण ख़ौफजदा है। इस दौरान एसडीओ वरुण प्रताप सिंह वनक्षेत्राधिकारी रामनगर शहजादा इस्माइलुद्दीन व भारी संख्या में वनकर्मी तथा ग्रामीण मौजूद रहे।