फतेहपुर। सरकार की पीएम स्वनिधि महत्वकांक्षी योजना के तीन वर्ष पूर्ण होने पर स्वनिधि महोत्सव का आयोजन किया गया। महोत्सव में जिला पूर्ति, श्रम विभाग, बैंक एवं स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा रेहड़ी पटरी वाले दुकानदारों के लिए स्टाल लगाए गए।
शहर के प्रेक्षाग्रह में गुरुवार को नगर पालिका परिषद के तत्वधान में सुनिधि महोत्सव का आयोजन किया गया। एडीएम न्यायिक धीरेंद्र प्रताप सिंह ने महोत्सव का शुभारंभ किया। वही कार्यक्रम का संचालन लिपिक कमल बिहारी ने किया। इस दौरान सर्वाधिक ट्रांजैक्शन करने वाले पथ विक्रेताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। वही इस सराहनीय कार्य के लिए नगरपालिका के कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया। महोत्सव में एसडीएम प्रियंका, जिला पूर्ति अधिकारी, श्रम अधिकारी, उद्योग अधिकारी, एसीएमओ, एलडीएम अधिकारियों के साथ अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। वही नगर पालिका परिषद के शमशाद जुबेर, जगदीश प्रसाद, अमित कुमार जयसवाल, राजू कुमार, मोहम्मद हबीब, राजू, जितेंद्र कुमार सेठ, रितेश श्रीवास्तव, राजीव पांडे, नदीम, सुशील कुमार, तौसीफ अहमद, सैफुद्दीन, आसाराम, मो नौशाद सिद्दीकी, मोहम्मद आरिफ, नूर आलम, चंद्र गोपाल, वीरेंद्र पाल, प्रेम कुमार, सिराज अहमद, सलमान उल हक, राकेश कुमार, प्रदीप कुमार, शाहिद अली आदि अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।