ग्राम प्रधान के गुरुगो ने किया अवैध अतिक्रमण गाँव के मुहल्ले की नाली का गंदा पानी और घूर गंदगी से मुहल्ला बना गंदगी का अम्बार, जानकारी के बाद भी जिम्मेदार कर रहे अनदेखी, भारत स्वक्षता मिशन को दिखा रहे ठेंगा, सफाई कर्मी भी रहते नदारद,
खागा/फतेहपुर जनपद की खागा तहसील क्षेत्र की ऐरायाॅ विकास खंड अन्तर्गत आनें वालीं ग्राम पंचायत गौती मजरे चक हजरतपूर मुहल्ले का है जहाँ पर पूर्व मुखिया द्वारा अम्बेडकर राजस्व गाँव के क्षेत्र पंचायत की स्वक्षता प्रवेक्षण जागरूक पर शी सी रोड व नाली निर्माण का कार्य हुआ तो गाँव मुहल्ला मे स्वक्षता से आलोकित प्रेरणा जागी, लेकिन चंद दिनों बाद ही कुछ खास चाटुकार ओहदे द्वारा सडक व नाली पर कब्ज़ा करना सुरु होगा, जिससे मुहल्ले की नाली का पानी सडक किनारे घरों के पास जमा होने लगा, और गंदगी से कूडा घर मे तब्दील हो गया जिसकी शिकायत जिम्मेदार मुखिया को अवगत हुई, पर अनदेखी का नजारा मनमानी मे बदल कूडा घर (एमारेफसेण्टर) जैसा हाल बना लिया/

खागा तहसील क्षेत्र की ऐरायाॅ विकास खंड अन्तर्गत गौती मजरे चकहजरत गाँव मे गयी मीडिया टीम द्वारा कैमरे में कैद वीडियो पर शिकायत से मुहल्ले की हालत देख ए डी ओ खागा सफाई कर्मी को टीम के साथ नाली सफाई का आदेश दिया वही गाव के मुखिया लगातार फोन पर सम्पर्क करने की कोशिश के बाद बात करना, शिकायत सुनना वाजिब नहीं समझा तो गाँव की भोली भाली जन्ता की समस्या का निवारण कैसा आस हो,।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here