रामनगर बाराबंकी
रामनगर पीजी कॉलेज रामनगर बाराबंकी के परिसर में प्रदेश के युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु संकल्पित मिशन रोजगार योजना अंतर्गत एक दिवसीय रोजगार मेला 31 अगस्त वर्ष 2024 दिन शनिवार को प्रातः 10 बजे से आयोजित किया गया। रोजगार मेले का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफ़ेसर कौशलेंद्र विक्रम मिश्र व सहायक निदेशक सेवा योजन अधिकारी अयोध्या देवव्रत अपर संख्या अधिकारी सुनील कुमार ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प माला अर्पितकर व दीप प्रज्वलन कर किया। महाविद्यालय की छात्राएं ललिता दीक्षित आयुषी प्रगति अर्चना छाया नीलम सुधा गायत्री ने आकर्षक रंगोली बनाकर स्वागत गीत प्रस्तुत किया। रोजगार मेले में आई हुई कंपनियों पंकज इंटर प्राइजेज, शिव शक्ति बायोटेक, जी-4 एस सिक्योर सॉल्यूशन, एचडीएफसी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, रॉकमैन इंडस्टरीज, पुखराज हेल्थ केयर, स्टार मैन पावर, पशुपतिनाथ बायोटेक प्राइवेट लिमिटेड, निमसम हर्बल प्राइवेट लिमिटेड, रोजगार हेतु विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया। उपरोक्त कंपनियों में 579 युवाओं ने अपने पंजीकरण कराया। पंजीकृत संख्या में 329 का चयन किया गया, जिसमें 91 महिलाएं सम्मिलित हैं।अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर कौशलेंद्र विक्रम मिश्र ने रोजगार मेले मे उपस्थित अधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी, कंपनियों पर भरोसा कर रोजगार से जुड़ने के लिए प्रेरित किया। मुझे विश्वास है कि महाविद्यालय में इस मेले के आयोजन से अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार मिलेगा। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के मुख्य नियंता डॉ रामकुमार सिंह ने किया। इस मेले में महाविद्यालय के प्राध्यापक सहित काफी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here