खखरेरु फतेहपुर सूबे की योगी सरकार भले अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने की बात कर रही है लेकिन यह दावा खखरेरू थाना क्षेत्र में फेल नजर आ रहा है ऐसा ही एक मामला अढ़ैया गांव का आ रहा है जहां के दिलीप कुमार पुत्र रामलाल ने पुलिस को दिए गए प्रार्थना के माध्यम से अवगत कराया है कि गांव के नफीस पुत्र मो० अली का खेत बंटाई में लिया हूं जिसमें सरसों की फसल बोई हुई है जो मेरे गांव के सरकारी अस्पताल के पीछे है दिनांक 18दिसम्बर को शाम चार बजे अपने खेत की तरफ गया तो गांव के ही सुलेमान की भैंस मेरे खेत में चर रही थी मैने इसकी इसकी शिकायत किया जो सरकारी अस्पताल में नाजायज तरीके से सह परिवार रहते हैं मेरे उलाहना देने पर इमरान व अंसार पुत्र सुलेमान निवासी अढ़ैया मुझे जाति सूचक शब्द का स्तेमाल करते हुए अपशब्द कहा व रात घूंसों व डंडों से मारा पीटा जिससे मेरे काफी छोटें आयी हैं तथा जान से मारने की धमकी भी दिया है घटना के समय गांव की तरफ से नफीस पुत्र मोहम्मद अली मौके पर आ गये और बीच बचाव किया व घटना को देखा इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष अमित सिंह से बात करने पर बताया कि प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ है मारपीट की घटनाएं हुई है धारा 151की कार्यवाही की गई है जांच उपरांत आवश्यक कार्यवाही की जायेगी