खखरेरू फतेहपुर , पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के द्वारा अपराध तथा अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत परवेज़ पुर चौकी इंचार्ज जयप्रकाश सिंह हमराहियों के साथ चेकिंग पर थे कि अचानक मुखबिर द्वारा सटीक सूचना प्राप्त की अढ़ैया मोइनुद्दीन ‌चौराहे पर ‌बनी‌ गुमटी के पास ‌एक‌ संदिग्ध व्यक्ति टहल रहा है सूचना पाकर परवेज पुर चौकी इंचार्ज जयप्रकाश सिंह हमराहियों के साथ पहुंच कर मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिए के आधार पर मोइनुद्दीन तिराहे के पास बनी गुमटी वहद ग्राम ‌अढैया‌ से रिंकू उर्फ क्रृष्ण कुमार पुत्र नन्दीलाल उम्र लगभग 24 वर्ष निवासी ग्राम अढ़ैया को एक 312बोर के नाजायज तमंचा एवं एक 312बोर की जिंदा कारतूस के साथ सुबह लगभग 12.40 बजे गिरफ्तार किया इस संबंध में थानाध्यक्ष राजकिशोर से बात करने पर बताया कि अभियुक्त के खिलाफ धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय भेजा गया है, तथा इसी कड़ी में थाना अध्यक्ष की अगुवाई में उप निरीक्षक अरविंद कुमार हमराहियों के साथ पहुंच कर चकिया मोड़ ग्राम चकिया से चन्द्रशेखर सिंह पुत्र स्व0 मोतीलाल सिंह उम्र लगभग 45वर्ष निवासी चकिया को 20पौवा देशी शराब पावर हाउस मार्का के साथ सुबह लगभग 6.04 बजे गिरफ्तार किया गया है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here