बस्ती अगस्त पूर्व माध्यमिक विद्यालय, करमागजा, करियापार राउत, बस्ती के प्रांगण में आज ग्राम प्रधान श्री अभिषेक प्रेमी द्वारा निर्माण कराये गये नये रसोई भवन का उद्घघाटन अमित मिश्र,जिला समन्वयक मध्याह्न भोजन योजना, बस्ती ने पुजारी श्री बबलू पाण्डेय जी के मनोंत्रचारण के द्वारा पूजा अर्चना कर किया गया।
विधालय में हुयी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता सहायक अध्यापक संतोष कुमार जायसवाल के द्वारा कराये गये विजयी प्रतिभागी को श्री राजेश कुमार प्रजापति,जिला समन्वयक निर्माण कार्य, बस्ती ने अमर सिंह यादव, प्रियंका शर्मा,अनिकेत,प्रियंका यादव, मिनाक्षी,अमन यादव, सचिन, वंशिका भारती, अनुराग, रानी यादव, निमांशु सहित अनेक लोगो को वितरित किया।मुख्य अतिथि का स्वागत इ0प्रा0अ0 अतुल पाण्डेय जी के द्वारा किया गया।विधालय में मुख्य रूप से संजय,अजीत यादव, संगीता,साधू सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।