सिरौली गौसपुर बाराबंकी।अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुशील कुमार पांडेय ने आज बाराबंकी में जिला पंचायत स्थित प्राथमिक शिक्षक संघ के कार्यालय पर जिला उपाध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ अभिषेक सिंह को उत्तर प्रदेश का सह मीडिया प्रभारी पद पर सर्वसम्मति से मनोनीत किया, अभिषेक सिंह को यह दायित्व उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के क्रिया कलाप व संगठनात्मक गतिविधियों को सोशल मीडिया पर प्रचार प्रसार किए जाने हेतु दिया गया है। अभिषेक सिंह प्राथमिक विद्यालय बदोसराय प्रथम विकास खंड सिरौलीगौसपुर में सहायक अध्यापक पद पर कार्यरत हैं एवं ब्लॉक अध्यक्ष सिरौलीगौसपुर के दायित्वों का भी निर्वहन कर रहे हैं, अभिषेक सिंह की इस उपलब्धि से बाराबंकी के शिक्षकों में हर्ष का माहौल रहा एवं सिरौलीगौसपुर के शिक्षकों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी।इस अवसर पर मनोज सिंह, संजय पांडेय, शिवाजी मिश्र, आलोक वर्मा, पवन मिश्र, शिवम श्रीवास्तव, सचिन वर्मा, सौरभ वर्मा सहित अनेक शिक्षक उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here