क्षेत्राधिकारी की जांच में जुएं की फड़ संचालन में संलिप्त पाया, एसपी को सौंपी रिपोर्ट किया लाइन हाजिर
कई सालों से चौकी में तैनात था सिपाही
संवाददाता महेश प्रजापति असोथर फतेहपुर
फतेहपुर असोथर थाने के सरकंडी क्षेत्र के बीहड़ों में जुएं की फड़ में लंबे समय से संलिप्त एक सिपाही को लाइन हाजिर किया गया है।
जानकारी अनुसार थाना क्षेत्र के सरकंडी चौकी में लंबे समय से कांस्टेबल गयूर अब्बास की तैनाती थी। सूत्रों के अनुसार बीहड़ क्षेत्र में संचालित जुएं की फड़ में सिपाही संलिप्त पाया गया है। जिसपर जांचकर्ता क्षेत्राधिकारी थरियांव ने एसपी उदय शंकर सिंह को रिपोर्ट में सिपाही की संलिप्तता की रिपोर्ट पेश किया। जिसपर एसपी उदय शंकर सिंह ने सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया है।
जानकारी अनुसार नगर पंचायत के एक साहू का लड़का जुएं में अपनी मोटरसाइकिल सरकंडी चौकी के मैकुआपुर में सवर्ण समाज के एक धनी के हाथ मोटर साइकिल गिरवी रखकर मिली रकम को जुएं में हार गया था।
जिसपर बीहड़ में सज रही जुएं की फड़ समाचार पत्र में प्रकाशित हुई। जिसपर पुलिस की किरकिरी हुई। खबर को संज्ञान में लेते हुए क्षेत्राधिकारी थरियांव ने स्थानीय पुलिस को फटकार लगाते हुए कार्रवाई के आदेश दिए थे। जिसपर स्थानीय पुलिस ने दो जुआरियों को पकड़कर मुचलके पर छोड़ कर खानापूर्ति कर लिया था।
जिसका फिर समाचार पत्रों में प्रकाशन हुआ और क्षेत्राधिकारी थरियांव ने जांच पड़ताल में सरकंडी चौकी में लंबे समय से तैनात सिपाही की संलिप्तता पाई और एसपी फतेहपुर को रिपोर्ट सौंपी। जिसपर एसपी उदय शंकर सिंह ने सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया।