खागा (फतेहपुर) विकास खण्ड धाता क्षेत्र के सोनारी गांव में हाई स्कूल व इंटर मीडिएट में अधिकतम अंक पाने वाले छात्र छात्राओं व सरकारी नौकरी पाने वाले एवं सरकारी नौकरी में सेवा निवृत्त होने वाले लोगों का सोनारी ग्राम समिति की ओर से सम्मान समारोह के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पूर्व सतृ में होने वाले लोगों का नगद धन राशि,शील्ड व साल देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य सहयोगी डाक्टर भूपेंद्र सिंह, योगेन्द्र सिंह,पद्दोश सिंह एवं राजेश सिंह रहें।
खागा तहसील क्षेत्र के धाता अन्तर्गत सोनारी गांव में होली मिलन समारोह व सम्मान समारोह के कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए मुख्य सहयोगी डाक्टर भूपेंद्र सिंह, योगेन्द्र सिंह राजेश सिंह,पद्दोश सिंह आदि ने बताया कि वर्ष 2020-21में हाई स्कूल में अधिकतम अंक प्राप्त करने वाले मोहित सिंह,मंजू सिंह,अभि, प्रिया देवी अनीता देवी अमित एवं इंटरमीडिएट में अफजल करण सत्यम वाह चक्रधर को समिति द्वारा एक-एक हजार की चेक शील्ड एवं बैच लगाकर सम्मानित किया गया।वही इसी वर्ष में सरकारी नौकरी पाने वाले सत्यम सिंह ,संदीप सिंह ,भूपेंद्र सिंह, सविता सिंह , तरुण सिंह हिमांशु सिंह एवं सरकारी सेवा से सेवानिवृत्त होने वाले शिव कुमार सिंह राम अभिलाख सिंह छत्रपाल सिंह मातादीन लेखपाल राम नारायण सिंह एसआई घनश्याम सिंह शिक्षक आदि लोगों का बैच लगाकर शाल भेंट कर सम्मानित किया गया।वही समिति द्वारा सम्मान समारोह का स्वागत करते हुए ग्रामीणों ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम सभी गांवों में होने चाहिए।वही इंजीनियर अमर सिंह ने कहा कि गांव में हाई स्कूल व इंटर कॉलेज में पढ़ने वाले बच्चों को समय निकालकर मैं एक घंटे आंनलाइन शिक्षण कार्य की ब्यवस्था करने का प्रयास करूंगा।वही गांव के पूर्व प्रधान शिव सिंह ने कहा कि गांव के बच्चों को पढ़ाने के लिए गांव के ही सेवानिवृत्त शिक्षक अपना योगदान देंगे। और पढ़ने में लगने वाली किसी भी तरह की सामग्री की ब्यवस्था मैं करूंगा।वही गायत्री परिवार से बृजेश सिंह ने कहा कि छात्रों के पढ़ने के लिए कमरों की ब्यवस्था हमारी ओर से रहेंगी।
इस मौके पर भूपेंद्र सिंह, योगेन्द्र सिंह,पद्दोश सिंह,राजेश सिंह सहित गांव के अन्य सहयोगी रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here