रामनगर बाराबंकी भगवान श्री राम हम सभी के लिए आदर्श हैं। समाज को उनके जीवन चरित्र से प्रेरणा लेनी चाहिए। उक्त बातें रामनगर ब्लाक प्रमुख संजय तिवारी ने ग्राम पंचायत अशोकपुर चाचू सराय के डीह में श्री रामलीला सेवा समिति के द्वारा आयोजित पांच दिवसीय रामलीला का शुभारंभ करने के पश्चात बोलते हुए कहीं।
मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख संजय तिवारी ने कहा आगे कि भगवान श्री राम हमेशा मात पिता और गुरु की आज्ञा का पालन करते किया। मर्यादित जीवन जी कर सत्य के रास्ते पर चले और मर्यादा पुरुषोत्तम कहलाए। ब्लाक प्रमुख श्री तिवारी ने बेहतर आयोजन के लिए रामलीला समिति के लोगों को बधाई देते हुए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में पहुंचे पर मेला समिति के प्रबंधक राय सिंह वर्मा ग्राम प्रधान राजकुमार अध्यक्ष मोहम्मद इरफान डायरेक्टर सुरेश चंद्र शर्मा सतीश यादव और राजेंद्र यादव आदि ने माला पहना कर मुख्य अतिथि का जोरदार स्वागत किया । इस मौके पर प्रधान शारदा प्रसाद अवस्थी संतोष कुमार मिश्रा बीडीसी मन्ना लाल गौतम यादव वर्मा मोहित यादव सूरज गुप्ता दीपक वर्मा राहुल यादव सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।