संविधान रक्षक जिला संवाददाता उमेश तिवारी

फतेहपुर बाराबंकी आज दि बार एसोसिएशन तहसील फतेहपुर के अध्यक्ष प्रदीप कुमार निगम के नेतृत्व में कासगंज अधिवक्ता मोहनी तोमर हत्या काण्ड के सम्बन्ध में महामहिम राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन तहसीलदार फतेहपुर वैशाली अहलावत को सौंपा गया सुबह से ही अधिवक्ता गण न्यायिक कार्य से विरत रहे कोई भी अधिवक्ता तहसील कैंपस में नहीं गया, करीब एक बजे नारे बाज़ी करते हुए ज्ञापन सौंपा गया साथ ही करीब पांच मिनट सड़क जाम क़ी गई और विरोध प्रदर्शन किया गया
ज्ञापन में बताया गया कि अधिवक्ताओ पर हो रहे जघन्य अपराध / हत्याओं का सिलसिला जारी है जिसकी सम्बन्ध में समय समय पर हम अधिवक्ताओ द्वारा अपनी मांग महामाहिम जी से करते चले आ रहे हैँ लेकिन कोई कार्यवाही न होने से विगत दिवस कासगंज में अधिवक्ता मोहनी तोमर को अपराधियों द्वारा कोर्ट परिसर से अपहरण कर उनकी हत्या कर दी गई जिससे सम्पूर्ण अधिवक्ता समाज में भय का माहौल व्याप्त होने के साथ ही तीर्व आक्रोश व्याप्त है
ज्ञापन के माध्यम से हम अधिवक्ता गण महामहिम से मांग करते है कि अपराधियों क़ी अविलम्भ गिरफ़्तारी कर कठोर से कठोर कार्यवाही क़ी जावे एवं परिजनों को आर्थिक सहायता दी जावे, तथा भविष्य में अधिवक्ताओ क़ी सुरक्षा हेतु अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट पारित किया जावे अन्यथा अधिवक्ता अपनी मांगो को लेकर आंदोलित होने के लिये बाध्य होंगे

ज्ञापन देने में बार अध्यक्ष प्रदीप कुमार निगम,महामंत्री संजय कुमार सिंह नंबरदार, हरनाम सिंह वर्मा, सुशील मिश्रा, टी पी मिश्रा, राकेश श्रीवास्तव, सरवन कुमार वर्मा, प्रबल प्रताप सिंह,अनीक सिद्दीकी, हरीश मौर्या, प्रेम चंद्र पाल, सतीश वर्मा, एस पी सिंह ओम प्रकाश यादव, के के मिश्रा रानू, राम लाल वर्मा, गणेश शंकर मिश्रा, शशेंद्र श्रीवास्तव, कन्हैया लाल यादव, राम चंद्रर,धर्मेन्द्र श्रीवास्तव, अवधेश श्रीवास्तव, राजू वर्मा, अनीस अहमद, मोहम्मद फहद, नियाज़ वारिस, प्रिंस वर्मा, मनीष श्रीवास्तव, ज्ञानू, सर्वेश श्रीवास्तव, विकास श्रीवास्तव, रामकृष्ण श्रीवास्तव,ज्ञानू, सरदार श्रावण सिंह,विकास यादव मुकुल, शैलेन्द्र श्रीवास्तव, जीतेन्द्र रावत मोहम्मद राहिल, मोहम्मद अनवर आदि मौजूद रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here