– कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग ने प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन
बस्ती। जिला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष शहनवाज आलम के निर्देश पर मंगलवार को कमेटी के जिलाध्यक्ष सद्दाम हुसेन, प्रदेश सचिव डा. मारूफ अली के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं, अल्पसंख्यक विभाग के पदाधिकारियोें ने जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा। मांग किया कि लेटरेल एन्ट्री के माध्यम से पूर्व में जिन लोगों की नियुक्त की गई है उन्हें पद से हटाने के साथ ही वेतन की वसूली किया जाय।
प्रधानमंत्री को भेजे ज्ञापन में कहा गया है कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सांसद राहुल गांधी और इण्डिया गठगंधन के नेताओं के विरोध के फलस्वरूप केन्द्र की मोदी सरकार ने लेटरेल एन्ट्री के माध्यम से 45 नियुक्तियों को वापस ले लिया। यह फैसला सराहनीय है किन्तु 2019 से अब तक लेटरेल एन्ट्री के माध्यम से जिन 63 लोगों की नियुक्तियां हुई हैं उन्हें रद्द किया जाय। ज्ञापन में कहा गया है कि पूर्व की नियुक्तियां स्वतः अवैध हो जाती है। इन 63 में से 6 लोग तो सरकार से मोटा वेतन लेकर भाग चुके हैं।
ज्ञापन सौंपने वालों में गिरजेश पाल, अतीउल्ला सिद्दीकी, अवधेश सिंह, रामधीरज चौधरी, मधुबन चौहान, अनिल त्रिपाठी, राजेन्द्र कुमार मोदनवाल, मोहम्मद आशिफ, मो. समीर, मोहम्मद सैफ, शमीम अहमद, गंगेश कुमार, अनुज यादव, अली हुसेन, इन्सान अली, नियाज अहमद के साथ ही जिला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के अनेक पदाधिकारी, कांग्रेस नेता, कार्यकर्ता शामिल रहे।