खखरेरू फतेहपुर , पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के द्वारा अपराध तथा अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी खागा के कुशल निर्देशन में थाना अध्यक्ष योगेश कुमार सिंह की अगुवाई में उपनिरीक्षक गुलाब चन्द्र मौर्य हे०कां०प्रेमकुमार पाठक कां०विनीत यादव व विजय कुमार सुबह गस्त पर थे कि अचानक मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि जहांगीर नगर गहुरे हरचनपुर तिराहे पर दो संदिग्ध ब्यक्ति मोटरसाइकिल द्वारा चहल कदमी कर रहे हैं मुखबिर द्वारा बताए गए निसान देही के आधार पर दो संदिग्ध ब्यक्ति को समय लगभग7.10बजे हरचनपुर तिराहे से गिरफ्तार कर थाना परिसर लाया गया उपनिरीक्षक गुलाब चन्द्र मौर्य ने बताया कि जामा तलाशी लेने पर अभियुक्त के पास से दो नाजायज तमंचा व कारतूस बरामद किया पूंछ तांछ करने पर एक ने अपना नाम चन्दनसिंह पुत्र विनोद सिंह उम्र लगभग 20वर्ष निवासी दसईपुर बताया जिसके कब्जे से एक 315बोर का नाजायज तमंचा व एक 315बोर की जिन्दा कारतूस बरामद किया तथा दूसरे ने अपना नाम गज्जी सिंह उर्फ कुलदीप सिंह पुत्र घनस्याम सिंह उम्र लगभग 19वर्ष निवासी दसईपुर थाना किशनपुर जिसके पास से एक 312बोर का नाजायज तमंचा व एक मिस 312 बोर की कारतूस व एक मोटरसाइकिल सुपर स्पेन्डर UP71AB0357 बिना कागज के बरामद किया इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष योगेश कुमार सिंह से बात करने पर बताया कि दोनों अभियुक्तों के खिलाफ धारा 3/25 आर्म्श एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय भेजा गया है तथा मोटरसाइकिल को धारा 207 एम बी एक्ट के तहत सीज की गयी है,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here