समाजसेवा के क्षेंत्र में शीघ्र दिखाई देंगे जमीनी प्रयास – अशोक श्रीवास्तव
सामाजिक संस्था ने पत्रकार अशोक श्रीवास्तव को दी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी
बस्ती। स्वास्थ्य जागरूकता के क्षेत्र में सक्रिय सामाजिक संस्था ‘ह्यूमन सेफ लाइफ फाउन्डेशन’ (रजि.) के संस्थापक रंजीत श्रीवास्तव ने वरिष्ठ पत्रकार अशोक श्रीवास्तव को फाउन्डेशन का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। अशोक श्रीवास्तव के नेतृत्व में 15 दिनों के भीतर सांगठनिक विस्तार किया जाना है। रंजीत चौराहे पर आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में रंजीत श्रीवास्तव ने कहा बिगड़े हालातों में लोगों की समाजसेवा के क्षेत्र में कार्य करने की इच्छाशक्ति कमजोर हो गई है।
ऐसे में परिवेश को देखते हुये नई कार्यकारिणी ऐसे अनेक विषयों पर कार्य करेगी जिस पर कार्य करने की जरूरत है। उन्होने कहा निश्चित रूप से अशोक श्रीवासतव की वरिष्ठता और उनके अनुभवों का समाज और फाउन्डेशन दोनो को लाभ मिलेगा। अशोक श्रीवास्तव ने अपने सम्बोधन में कहा नाम के आगे समाजसेवी लिखना बहुत आसान होता है लेकिन अपने कीमती वक्त और गाढ़ी कमाई का कुछ हिस्सा निकालकर लोग मुश्किल से समाज को दे पाते हैं।
उन्होने कहा स्वास्थ्य जागरूकता, सेव गर्ल चाइल्ड, सेव इनवयारमेन्ट, सेव ह्यूमन लाइफ, स्वच्छता, महिला सुरक्षा और सम्मान, प्रतिभा सम्मान, इग्नोर पॉलीथीन, प्राथमिक उपचार सहित कई अन्य क्षेत्रों में जमीनी स्तर पर कार्य करने की आवश्यकता है। कार्यकारिणी के गठन के बाद सभी क्षेत्रों में क्रमवार जमीनी प्रयास दिखाई देंगे। बैठक में मौजूद फाउन्डेशन के संरक्षक डा. एलके पाण्डेय, अपूर्व शुक्ला, डा. अजीत कुमार श्रीवास्तव, नवीन पांडे, शिवेश शुक्ला, रणविजय सिंह, नितेश श्रीवास्तव, अरूण यादव, पवन चौधरी, प्रेस क्लब अध्यक्ष विनोद उपाध्याय, अनुराग श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे। सभी ने अशोक श्रीवास्तव को नई जिम्मेदारी दिये जाने पर बधाइयां व शुभकामनायें दिया।