फतेहपुर 21 नवंबर जहां उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कानून व्यवस्था को लेकर सख्ति की बात करते हैं परंतु फतेहपुर जिले के हथगांव थाने में इनकी यह बातें हवा हवाई साबित होती हैं यहां पर तो दबंगों के आतंक से कस्बे के गरीब वर्ग के लोग आए दिन प्रताड़ित होते रहते हैं थाना प्रशासन की कुंभकरणी की नींद खुल पाना असंभव है यहां तक की पीड़ित गरीब पुलिस अधीक्षक की चौखट तक जाने के बाद भी प्रशासन दबंगों का नहीं कर पा रहा बाल बांका इससे दबंगों के हौसले हुए बुलंद वार्ड नंबर 1 निवासिनी विनीता देवी ने बताया कि लगभग आधी रात को गुड्डू सद्दाम अख्तर कैफी नाम के तीन व्यक्ति आय और मेरे बेटे अनुज कुमार गौतम को मजदूरी के लिए जबरन लिवा ले गए विवादित जमीन पर काम करने के लिए मेरे बेटे द्वारा मना करने पर उसको वही लात और घूसो से मारा पीटा जैसे तैसे जान बचाकर अनुज घर पहुंच कर पूरा वाकया परिजनों को अवगत कराया की थोड़ी देर बाद तीनों दबंग गुड्डू सद्दाम और कैसी दुबारा घर पर आ धमके और मोबाइल चोरी का आरोप लगाते हुए घर की तलाशी लेने लगे विनीता देवी के विरोध करने पर तलाशी के नाम पर की गई छेड़खानी पीड़ित परिवार द्वारा थाने में शिकायती पत्र देने के बाद भी नहीं मिल पा रहा न्याय न्याय के लिए दर-दर भटक रहा पीड़ित परिवार परंतु थाना प्रशासन की नींद अभी पूरी नहीं हुई आखिर कब जागेगा प्रशासन