।जनपद फतेहपुर खागा तहसील
आपको बताते चलें समस्त कोटेदार संघ तहसील खागा ने आज खागा उप जिला अधिकारी को केवाईसी करने में हो रही समस्या को लेकर ज्ञापन दिया जिसमें उन्होंने बताया कि यदि कोटेदार केवाईसी करता है और किसी का अंगूठा नहीं लगता तथा नाम कट जाता है तो गांव के दबंग लोग कोटेदार को धमकी देते हैं मारने पीटने की बात करते हैं तथा उनकी दुकान निरस्त करवा देने की भी धमकी देते हैं इस समस्या के समाधान के लिए कोटेदार संघ ने उप जिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुए बताया कि केवाईसी करने के लिए महोदय ग्राम विकास अधिकारी एवं सहायक ग्राम पंचायत अधिकारी को आदेश करें क्योंकि कोटेदार यदि केवाईसी करता है तो गांव के दबंग लोग उन पर हावी हो जाते हैं और उन्हें राशन भी वितरित करने में दिक्कत होती है । इसके साथ साथ प्रतिदिन सर्वर की भी समस्या बनी रहती है जिससे राशन वितरित करने में समस्या उत्पन्न होती है और इस पर भी ग्रामीण नाराज हो जाते हैं ।
आईए सुनते हैं क्या कहते हैं दिनेश सिंह ( जिला अध्यक्ष कोटेदार संघ सस्ता गल्ला परिषद
तहसील अध्यक्ष सर्वेश सिंह यादव ऐराया ब्लाक अध्यक्ष चंदन कुमार मौर्य मीडिया प्रभारी श्याम सिहं जिब्ररील चच्चा रामबाबू अजय लगभग संघ के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे
संवाददाता सुशील कुमार