बस्ती। प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर गुरूवार को लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव प्रवीण पाठक के संयोजन में हर्रैया विधानसभा क्षेत्र के विक्रमजोत चौराहे पर सदस्यता अभियान चलाया गया। कुल 135 से अधिक लोगों ने सदस्यता लिया।
समाजवादी पार्टी युवजन सभा जिलाध्यक्ष विपिन त्रिपाठी, छात्र सभा जिलाध्यक्ष अजय यादव, लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष रहमान सिद्दीकी, मुलायम सिंह यूथ विग्रेड के अध्यक्ष अखिलेश यादव, आदि ने योगदान दिया। सपा के फ्रन्टल संगठनों का चरणबद्ध ढंग से कार्यक्रम 31 अगस्त तक विभिन्न कार्यक्रमों के साथ जारी रहेगा।
कार्यक्रम में प्रभारी डी. आर.एस. यादव, राहुल सिंह, विजय बहादुर वर्मा, प्रेमचन्द्र सोनी के साथ ही सपा विधानसभाध्यक्ष अरविन्द यादव आदि ने सदस्यता अभियान में सहयोग किया। वक्ताओं ने कहा कि फ्रन्टल संगठनों के पदाधिकारी सपा के नीति और कार्यक्रमोें से लोगांें को जोड़ रहे हैं। कहा कि समाज में राजनीतिक, सामाजिक परिवर्तन का दायित्व युवाओं के कंधे पर है। प्रदेश नेतृत्व द्वारा संगोष्ठी, पीडीए पौधरोपण के साथ ही जो कार्यक्रम दिये गये हैं उसे पूरी तन्मयता से पूरा किया जा रहा है। युवा छात्र संघ बहाली के लिये रचनात्मक आन्दोलन के साथ ही पेपर लीक, मंहगी होती शिक्षा आदि के सवालों को लेकर संघर्ष तेज करेंगे।
सदस्यता अभियान में अखिलेश दूबे, मोहित विश्वकर्मा, वैभव शुक्ल, बच्चाराम यादव, उेश कन्नौजिया, श्रवण चौहान, राकेश निषाद, आदित्य विक्रम सिंह, अभिषेक पाल, मुरीलधर मौर्य, अभिषेक शर्मा, मनीष यादव, पंकज कसौधन, पिकूं शुक्ल फ्रन्टल संगठनों के अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here