खखरेरु फतेहपुर थाना क्षेत्र के रक्षपालपुर गांव के समीप रज्जू मिश्रा के घर के पास नहर में अज्ञात शव उतराते मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी जैसी ही क्षेत्रीय लोगों ने देखा धीरे-धीरे देखने वालों की भीड़ लग गई बताया जा रहा है कि अज्ञात युवक के शव को देखकर उसकी उम्र लगभग 36 वर्ष आंकी जा रही है मृतक का शव कई दिन पुराना लग रहा है जो फूल गया है मृतक गोल गले की हाफ शर्ट हरे रंग की व फुल काले रंग की जीन्स जिस पर सफेद मटमैले रंग की पट्टी पड़ी है व पैरों में प्लास्टिक की सैंडल पहने हुए है इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार राव से बात करने पर बताया कि फोन द्वारा सूचना मिली थी शव को नहर से निकलवा कर शव का पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है शव की अभी तक पहचान नहीं हो पायी है