बलवान सिंह
बाराबंकी स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर में आज 14 सितंबर हिंदी दिवस के रूप में मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए बनाया गया। जहां पर यह कार्यक्रम हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष के संयोजन व पूर्व प्राचार्य राजनीति शास्त्र के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर ओ पी सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। जहां पर हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर अखिलेश कुमार वर्मा ने हिंदी के उद्भव विकास से लेकर प्रगति तक विस्तृत जानकारी दी। साथ ही बीएड विभाग से डॉक्टर अखिलेश पटेल व महाविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर, अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर सुनीत कुमार सिंह हिंदी पर अपने विचार रखकर छात्र-छात्राओं को लाभान्वित किया। तत्पश्चात पूर्व प्राचार्य के उद्बोधन के बाद राष्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। जहां पर डॉक्टर रामकुमार सिंह, डॉक्टर सुनीत कुमार जयसवाल, डॉक्टर पंकज जायसवाल, डॉक्टर के पी सिंह, रानी सैनी, डॉक्टर एमपी शुक्ला के साथ सैकड़ो की संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।