हकीमपुर खंतवा में पहली बार क्रिकेट का हुवा आगाज-

खागा/फतेहपुर:- क्षेत्र के ग्राम पंचायत हकीमपुर खंतवां में पहली बार कैनवश बाल क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज बड़े हर्ष उल्लास के साथ किया गया जहाँ क्षेत्रीय ग्रामीणों सहित सैकड़ो की तादात में तमासाइंयों नें मैच का भरपूर लुत्फ़ लिया। इस बीच खंतवां निवासी वर्तमान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मो:आजम नें अपने कुशल कार्यशैली से लोगों को क्रिकेट जैसे रोमांचित कर देने वाले खेल की रूप रेखा तैयार कर लोगों को एकजुट कर देने की मिशाल क़ायम की हैं। आपको बताते चले की दिनांक 1-जून को हकीमपुर खंतवां में पहली बार वारशी क्रिकेट टूर्नामेंट का फीता काट कर शुभआरम्भ किया गया। जिसमे धाता क्षेत्र से आए हुए कई ग्रामसभा के सम्मानित प्रधानों नें अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए मैच खेल रहे तमाम खिलाडियों को इनामी राशि देते हुए उनका हौसला बढ़ाया। तथा मंच साजा करते हुए तालियों की गढ़गढ़ाहट के बीच सभी नें मैच का लुत्फ़ उठाया आज का उद्धघाटन मैच हकीमपुर खंतवां बनाम बरायपुर के बीच खेला गया टॉस की परमपरा मान सिंह, ग्राम प्रधान सिहारी नें कराया जबकि मतेश सोनकर, ग्राम प्रधान भीमपुर नें बच्चों के साथ बल्ला पकड़ कर उनको खेल के बारे में कुछ जानकारी देते हुए नजर आए। वही प्रतिनिधि मो:आजम नें आए हुए अतिथियों को मलार्यपण कर उनका भरपूर स्वागत किया वारशी क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्धघाटन मुख्य अतिथि मान सिंह,प्रधान सिहारी व मतलेश सोनकर प्रधान भीमपुर द्वारा फीता काट कर किया गया। उद्धघाटन मैच खंतवा वर्सेज बरायपुर के बीच खेला गया जिसमे टॉस जीतकर खंतवा नें पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में ताबड़तोड़ 138 रन बनाए। वही लक्ष्य का पीछा करते हुए विपक्षी टीम बरायपुर मातृ 83 रन बना सकी तथा 55 रनो से मैच हार गई हकीमपुर खंतवा टीम की तरफ से हरफनमौला छोटू खान उर्फ़ गुलामगौश को उनके अच्छे खेल की बदौलत उन्हें मैन ऑफ़ दा मैच से नवाजा गया। इस दौरान क्षेत्र से आए हुए मुख्य अतिथियों में मान सिंह, मतलेश सोनकर, जमाल अय्यूब कोटी, दिवाकर सिंह, राजा सिंह, व ग्राम वासियों में संचालन कर रहे मो:आजम, ख़ुशाल अहमद, कमेंटर राशिद खान,उर्फ़ (आरके) जॉनी खान, सहित सैकड़ो तमासाईयों नें दर्शकदीर्घा में मैच का आंनद उठाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here