राम नगर//बाराबंकी तहसील रामनगर/क्षेत्र महादेवा चौकी क्षेत्र। महादेवा निवासी पत्रकार उमेश तिवारी की महादेवा कडाकापुर रोड,व रामनगर सूरतगंज मार्ग दोनों रोड पर बेश कीमत प्लांट पड़े हैं जिस पर क्षेत्रीय दबंग कृष्णवीर सिंह व क ई लोगों द्वारा अवैध कब्जा करने से पत्रकार उमेश तिवारी का रहता है जिससे पत्रकार उमेश तिवारी ने क ई बार, महादेवा चौकी प्रभारी संतोष कुमार त्रिपाठी को शिकायत दर्ज कराई। लेकिन दूर्भाग्यपूर्ण पूर्ण बात यह है कि बेस कीमत की जमीन होने के कारण महादेवा चौकी प्रभारी संतोष कुमार त्रिपाठी को लालच आने पर विपक्ष से मिलकर कब्जा करवा देते हैं।जब पत्रकार उमेश तिवारी ने महादेवा चौकी प्रभारी संतोष कुमार त्रिपाठी के खिलाफ खबर प्रकाशित करते हैं तब महादेवा चौकी प्रभारी संतोष कुमार त्रिपाठी, पत्रकार उमेश तिवारी को धमकी व गलत मुकदमे में फसा देने की क ई बार धमकी दे चुके है जिसकी शिकायत पत्रकार उमेश तिवारी ने पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी को,डाक रजिस्टर्ड शिकायत दर्ज कराई थी। लेकिन महादेवा चौकी प्रभारी संतोष कुमार त्रिपाठी का कहना है कि मैं गोरखपुर क्षेत्र का हू मेरा कोई कुछ नहीं कर पाएगा।अब पत्रकार उमेश तिवारी ने मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी महाराज को व पुलिस महानिदेशक लखनऊ को डाक रजिस्टर्ड शिकायत किया है। पत्रकार उमेश तिवारी का कहना है अगर चौकी प्रभारी संतोष कुमार त्रिपाठी के ऊपर कोई सुनवाई नहीं हुई तो हम माननीय मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी महाराज के जनता दर्शन में पहुंचकर कर न्याय के लिए गुहार लगाऊंगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here