बस्ती। बस्ती जिले के 43 ग्राम पंचायतें खर्च किए गए लगभग 89 लाख रुपये का हिसाब नहीं दे पा रही हैं। वहीं एक ग्राम पंचायत में 18 लाख 26 हजार 540 रुपये का दुरुपयोग पाया गया। जिला लेखा परीक्षा अधिकारी सहकारी समितियां एवं पंचायत लेखा परीक्षा ने जिला पंचायत राज अधिकारी को इससे संबंधित रिपोर्ट भेज कर ग्राम पंचायतों के सचिवों व प्रधानों से स्पष्टीकरण मांगने को कहा है।
वित्त वर्ष 2022-23 में ग्राम पंचायतों की आडिट के दौरान जिले के 43 ग्राम पंचायतों में खर्च किए गए 88 लाख 69 हजार 922 रुपये का हिसाब नहीं मिल पाया। संबंधित ग्राम पंचायतें यह बता ही नहीं पाईं कि यह धन उन्होंने कहां खर्च किए। खर्च के संबंध में कोई अभिलेख या बिल बाउचर भी नहीं प्रस्तुत किया। इसी प्रकार आडिट के दौरान कुदरहा विकास खंड के थन्हवा मुड़ियारी ग्राम पंचायत 18 लाख 26 हजार 540 रुपये का दुरुपयोग पाया गया। जिला लेखा परीक्षा अधिकारी सहकारी समितियां एवं पंचायत लेखा परीक्षा की ओर से जिला पंचायत राज अधिकारी को भेजे गए
रिपोर्ट में संबंधित ग्राम पंचायतों के सचिवों व प्रधानों से स्पष्टीकरण मांगने का कहा है। खर्च का हिसाव न दे पाने वाली ग्राम पंचायतों का विवरणः खर्च की गई कुछ धनराशि का हिसाब न दे पाने वाली ग्राम पंचायतों में बस्ती सदर विकास खंड की परसा तकिया, मंझरिया, भुवनी, गौरा प्रथम, सिकरा पठान, पांडेय डीह, कुदरहा के अकेला कुबेरपुर, दैजी, कुदरहा, परशुरामपुर के हैदराबाद, अहिरौली, बेदीपुर, दुबौलिया के धर्मपुर, महुलानी बुजुर्ग, भिऊरा, साऊंघाट के पिरा चंद्रपति, लखनौरा, महुड़र, भतिरिन्हवा, बनकटी के खरका, सजहरा, धौरहरा गोचन, परासी, विक्रमजोत के रिक्हीपुर, रानीगांव, फूलडीह, डहरा मिश्र, इमलिया, लजघटा, सल्टौआ के लक्ष्मणपुर, लपसी, हरैया के मनिकरपुर, बसदेवा कुंवर, बड़ेरिया कुंवर, बहादुरपुर के मटेरा, करहली बुजुर्ग, गौर के पिरैला, सिटकोहर, रुधौली के सुरुआर खुर्द, परशुरमपुर के सोनहटी व कप्तानगंज की मंझरिया
ग्राम पंचायत शामिल हैं।