फतेहपुर। यूपी पुलिस आरक्षी भर्ती सकुशल शुचितापूर्ण सम्पन्न कराने हेतु जिलाधिकारी सी इंदुमती व पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल द्वारा थाना कोतवाली क्षेत्रांर्तगत परीक्षा केन्द्रों एवं कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया गया एवं ड्यूटी में लगे अधिकारी कर्मचारी गणों को यूपी पुलिस बोर्ड एजेंसी द्वारा जारी गाइडलाइन के तहत आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। साथ ही केंद्रों पर लगे सीसीटीवी कमरे में क्रियाशीलता को देखा गया। आरक्षी भर्ती सकुशल संपन्न कराने हेतुपरीक्षार्थियों की सुविधा के दृष्टिगत बस स्टैण्ड फतेहपुर में हेल्प डेस्क बनाया गया।