- डी सी मनरेगा ने बीडीओं हर्रैया को जारी किया नोटिस
- डी सी मनरेगा ने दो दिन के अन्दर साक्ष्य के साथ सुस्पष्ट आख्या भेजने का दिया निर्देश
हर्रैया / बस्ती – ग्राम पंचायत भदावल कला में चल रहे मनरेगा फर्जीवाड़ा मामले का डी सी मनरेगा संजय शर्मा ( उपायुक्त , श्रम रोजगार ) जिला ग्राम्य विकास अभिकरण ने संज्ञान लिया है और खण्ड विकास अधिकारी हर्रैया सुशील कुमार पाण्डेय को नोटिस जारी किया है । नोटिस की सुस्पष्ट आख्या साक्ष्यों के साथ 02 दिन के अन्दर प्रस्तुत करने का आदेश दिया है ।
आपको बता दें कि लगभग 10 दिनों से ग्राम पंचायत भदावल कला में मनरेगा भ्रष्टाचार की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहती थी और कई सम्मानित समाचार पत्रों में प्रमुखता से प्रकाशित हुई थी जिसमें रोजगार सेवक राम नेवाज द्वारा ग्राम प्रधान रोशन अली एवं सचिव संदीप चौधरी के सह पर फर्जी मनरेगा मजदूरों की हाजिरी लगाई जा रही थी । धरातल पर कोई मनरेगा मजदूर कार्य नही कर रहे थे । कुछ ग्रामीणों ने भी खण्ड विकास अधिकारी सुशील कुमार पाण्डेय से लिखित शिकायत किया था । ग्रामीणों की लिखित शिकायत पर ब्लाक अधिकारियों द्वारा ग्राम पंचायत भदावल कला में चल रहे फर्जी मनरेगा कार्यों की जांच भी किया गया था लेकिन जांच एवं कार्रवाई के नाम पर भ्रष्टाचार मामले में लीपापोती कर दी गई । खण्ड विकास अधिकारी सुशील कुमार पाण्डेय ने भदावल कला में चल रहे मनरेगा भ्रष्टाचार मामले का संज्ञान नही लिया था जिससे रोजगार सेवक राम नेवाज , ग्राम प्रधान रोशन अली और सचिव संदीप चौधरी का भ्रष्टाचार करने में मनोबल बढ़ रहा था जिससे प्रदेश सरकार की छवि धूमिल हो रही थी जिसको लेकर जिले में तरह – तरह की चर्चाएं चल रही थी । उक्त प्रकरण में डी सी मनरेगा संजय शर्मा ने कहा कि खण्ड विकास अधिकारी हर्रैया सुशील कुमार पाण्डेय को नोटिस जारी किया है और 02 दिन के अन्दर साक्ष्य के साथ आख्या मांगी गई है । 02 दिन के अन्दर खण्ड विकास अधिकारी हर्रैया द्वारा भेजी गई आख्या के आधार पर रोजगार सेवक , ग्राम प्रधान एवं सचिव के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी ।