बेटे अंश व आदित्य के ऊपर से उठा मां का साया दोनों का रो-रो कर बुरा हाल
कुदरहा, बस्ती। कलवारी थाना क्षेत्र के छरदही गांव में बुधवार की रात 32 वर्षीय विवाहिता छत के ऊपर बने टीन सेट के कमरे में बांस से दुपट्टा बाध शव लटकता देख स्वजनों के होश उड़ गए। डायल 112 पर घटना की जानकारी दी। पीआरबी टीम व चौकी इंचार्ज गायघाट पहुंच कर शव कब्जे में लेकर जांच में जुट गए।
छरदही गांव निवासनी अंजली पत्नी सुनील कुमार यादव रोज की तरह खाना खा कर अपने कमरे में सोने गयी और सांस व ससुर बलराम यादव घर से दूर जानवरो के लिए बने झोपड़ी में रखवाली के लिए चले गयी। देर रात जब देवर गिरजा शंकर घर पहुंचे और भाभी अंजली को जगाने छ्त के ऊपर बने कमरे में पहुंचे तो लटकता शव देख ज़ोर जोर से आवाज लगाने लगे। आसपास के लोग पहुंचे और डायन 112 पर घटना की जानकारी दी। पीआरबी टीम पहुंची और चौकी इंचार्ज गायघाट को घटना की जानकारी दी। टीम के साथ पहुंचे और लोगो से जानकारी ली। फारेसिंक टीम पंहुच कर शव को नीचे उतरवाया और साक्ष्य एकत्रित कर शव पीएम के लिए भेज दिए। मां के मौत के बाद दोनो बेटे 6 वर्षीय अंश व 4 वर्षीय आदित्य का रो रोकर बुरा हाल है।
चौकी इंचार्ज गायघाट जितेंद्र मिश्र ने बताया कि शव को कब्जे मे लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रार्थना पत्र मिलने के बाद आगे की कार्रवाही की जाएगी।