फतेहपुर
आईजी प्रयागराज ने अवश्य सरिया के ठिकानों पर की छापेमारी
थरिया थाना प्रभारी रंजीत बहादुर सिंह हुए निलम्बित
आईजी ने दरोगा बृजेश यादव सिपाही आशीष कुमार यादव को भी किया निलंबित
प्रयागराज आईजी प्रेम गौतम की बड़ी कार्रवाई अवैध सरिया तस्करों के ऊपर
सूत्रों के जानकारी के अनुसार पुलिस ने पांच आरोपियों को अभी तक गिरफ्तार किया है
मिली जानकारी के अनुसार लंबे समय से यह लोग कर रहे थे सरिया का अवैध कारोबार
दो ट्रैकों में लगी हुई सरिया पकड़ी गई है चोरी की कई कुंटल सरिया हुई बरामद