फतेहपुर ।किशनपुर थाना क्षेत्र के चंदापुर गांव के रामकृपाल पासवान की पुत्री 22 वर्षीय ज्ञान भारती की शादी विगत दो वर्ष पहले थरियांव थाना क्षेत्र के उदयी सराय गांव निवासी संतोष पासवान (25) पुत्र मैकू पासवान से हुई थी। गृहस्थ जीवन में आते ही दोनों दंपतियों के बीच प्रारंभिक दिनों से ही लड़ाई झंझट अनबनी रहती थी। पति के शराब के नशे का आदी होने के कारण मारपीट घरेलू झगड़े वजह से कई बार पत्नी ने स्थानीय चौकी थाने पर शिकायती पत्र के साथ शिकायत भी की। पति के रवैया से खापा होकर पत्नी अपने मायके चंदापुर चली आई और यही पिता के घर कई महीनो से रहने लगी। अत्यधिक नशे का आदी पति सन्तोष बार-बार घर ससुराल आने को लेकर दबाव बनाता लेकिन पति के रवैया से नाराज पत्नी ससुराल जाने से इंकार करती रही। शनिवार 2:00 बजे संतोष अपने ससुराल ज्ञान भारती के पास पहुंचा और साथ जाने की जिद लेकर झगड़ा करने लगा। पत्नी से नाराज होकर संतोष ने अपनी बहन को फोन पर अपने साथ जहर लेकर आने व आत्महत्या करने की बात कही। सायं काल 4 बजे गांव के बाहर कैथा की बाग में जाकर जहर खा लिया। जिससे मौके पर मौत हो गई। बकरी चरा रहे चरवाहों ने देखा तो होश उड़ गए आनन-फानन में ग्रामीणों को सूचना के साथ प्रशासन को सूचना दी। सूचना पर स्थानीय थाना पुलिस शव को बरामद कर पोस्टमार्टम व आवश्यक वैधानिक कार्यवाही में जुट गयी है।