दीपक कुमार मिश्रा

बाराबंकी। आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व भीम आर्मी भारत एकता मिशन के संस्थापक की लोकसभा नगीना में 4 जून को ऐतिहासिक जीत पर भीम आर्मी भारत एकता मिशन के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने जीत के जश्न बड़ी धूम धाम से मनाया और मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया गया। भीम आर्मी संगठन के पूर्व जिला अध्यक्ष एडवोकेट शिवबरन सिंह ने बताया कि यह कार्यक्रम हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जी की जीत का जश्न मनाया गया। और बाराबंकी जिले की विधानसभा, ब्लॉक के सभी पदाधिकारी काफी संख्या में आए। और सभी से बात करके आगे की रणनीति तैयार कर आगे की लड़ाई हम सब मिलकर लड़ेंगे। ये जीत संघर्ष की जीत हैं। और उसी का नतीजा हैं हम सभी उनके आशीर्वाद से और सच्चे मन से ईमानदारी से समाज के मुद्दो को उजागर कर उसका निस्तारण करने का काम किया जाएगा। आने वाले चुनाव में जिले की 57 जिला पंचायत सदस्य पद पर हमारी पार्टी से प्रत्याशी मैदान में उतारे जाएंगे। और अपने लोगो के बीच में जाकर के जीत दर्ज की जायेगी। इस मौके पर संगठन के पूर्व जिला अध्यक्ष एडवोकेट शिवबरन सिंह, एडवोकेट हरिनंदन सिंह, शिवकरन सिंह,मनीष गौतम सभासद,विपिन गौतम पूर्व विधानसभा अध्यक्ष दरियाबाद, अमन वीर गौतम, बंकी ब्लॉक अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार,सतीश रावण रामनगर ब्लॉक अध्यक्ष,दीपराज सिंह, बृजेश कुमार, दीपचंद्र गौतम व सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here