* । थरियांव थाना क्षेत्र के रतीपुर गांव में अज्ञात चोरों ने चार पहिया वाहन से करीब दो बजे आज और उसी गांव के दो व्यक्ति तीन बकरियां चुरा कर थरियांव गांव की ओर भाग रहे थे। तभी गांव के पप्पू लोधी ने अपने गांव रवि कुमार को चोरी की सूचना दी। तभी रवि ने आपने साथी बब्लू और लोहा सिंह के साथ थरियांव के समीप चोरी को रोकने का प्रयास किया तभी कार सवार चोरों ने रवि कुमार का हाथ पकड़ पकड़कर काफी दूर तक घसीटकर छोड़ दिया। तभी मौके पर मौजूद साथी लोहा सिंह ने रवि को घायल अवस्था मे निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। फिर वहां से उसको जिला अस्पताल ले जा रहे थे तभी रास्ते में ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पूरे परिवार का रो रो कर बुरा हाल रहा। मृतक के पिता का नाम रामनारायण है।मौत के बाद सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थरियांव थाना प्रभारी अरविंद राय का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्यवाही की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here