दीपक कुमार मिश्रा
दरियाबाद क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत रसूलपुर मजार के पास रातों-रात उठा ले आम के गए ठेकेदार केस नंबर दो ग्राम पंचायत सिसौना में दो गूलर के पेड़ ठेकेदार उडा डाले केस नंबर 3 ग्राम पंचायत बिरौली में दो आम का पेड़ ठेकेदारों ने उड़ा डाला वन विभाग सफदरगंज का मामला है केस नंबर 4 ग्राम पंचायत राम सहाय में कोतवाली बदोसराय के क्षेत्र अंतर्गत वन विभाग सफदरगंज की रेंज में परमिट के सहारे चार पेड़ अवैध रूप से आम के आज ही काट डाले ठेकेदार दबंग दिन-दिन घटना पर घटना का अंजाम देते आ रहे हैं वही वन विभाग पुलिस विभाग आंखों पर पट्टी बांधकर मोटी रकम कमा रहा है अब हालात यह है इस खबर चलने के बाद कौन-कौन से ठेकेदार जेल जाएंगे