फतेहपुर नवम् अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस एवं हर घर-आंगन योग थीम के अंतर्गत योगसप्ताह कार्यक्रम(15 से 21 जून)को सफल बनाने के लिए भारत सरकार के आयुष मंत्रालय द्वारा जारी गाईडलाईन का कामन प्रोटोकाल का सामूहिक योगाभ्यास कराये जाने के संबंध में कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
उन्होंने कहा कि शासन की मंशानुरूप नवम अंतराष्ट्रीय योग दिवस एवं हर घर-आंगन योग की थीम पर 15 जून से 21 जून तक योग सप्ताह मनाया जाना है, के लिए जनपद मुख्यालय, समस्त नगर पालिका-नगर पंचायत मुख्यालय, ग्राम स्तर एवं सभी वार्डो, समस्त तहसील मुख्यालय तथा समस्त ब्लाक मुख्यालय एवं समस्त ग्राम पंचायतों, बेसिक शिक्षा अधिकारी के अधीनस्थ संचालित विद्यालयों एवं जिला विद्यालय निरीक्षक के अधीन संचालित विद्यालयों, उच्च शिक्षा अधिकारी के अधीन संचालित डिग्री कालेजों में सामूहिक योगाभ्यास कराया जाय, के लिए आयुष विभाग माइक्रोप्लान के अनुसार जहां पर योगाभ्यास कराया जाना है वहां पर योग प्रशिक्षक की ड्यूटी लगा दे साथ ही सभी कार्यालाध्यक्ष योग की फोटो आयुष कवच एप पर अपलोड करें। उपजिलाधिकारी व खंड विकास अधिकारी अपने क्षेत्रों में मा0 जनप्रतिनिधियो को आमंत्रित करते हुए उनकी उपस्थिति में सामूहिक योगाभ्यास कराए। खंड विकास अधिकारी व अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद /नगर पंचायत में अपने स्तर से ग्रामीण व शहरी इलाकों में योगाभ्यास कराए और इस कार्यक्रम को सफल बनाए। उन्होंने कहा कि जनपद मुख्यालय में कलेक्ट्रेट स्थित गांधी मैदान में 21 जून 2023 को विशाल योगाभ्यास कराया जायेगा जिसमे समस्त जिला स्तरीय अधिकारी अपने अधीनस्थों सहित योगाभ्यास में प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें। उन्होंने जनपदवासियों से अपील किया कि योग दिवस में अधिक से अधिक संख्या में बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग करे, योग से मन शांत रहता है, शरीर स्वस्थ रहता है।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, अपर जिलाधिकारी विनय कुमार पाठक, उपजिलाधिकारी सदर अवधेश कुमार निगम, बिंदकी श्रीमती अंजू वर्मा, खागा नन्द प्रकाश मौर्य, पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रगति यादव, डॉ0 सुधीर रंजन, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी सहित जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here