दीपक कुमार मिश्रा
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी।16 जनवरी को कस्बा बदोसराय में पूर्व विधायक स्वर्गीय अशर्फी लाल यादव की पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में भीड जुटाने को लेकर समाजवादी पार्टी के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष ने अपने समर्थकों के साथ गांव गांव भ्रमण कर बदोसराय पंहुचनें की अपील कर रहे हैं।
बताते चलें कि 16 जनवरी को अखिलेश यादव के कस्बा बदोसरांय में स्वर्गीय अशर्फी लाल यादव की श्रद्वान्जलि सभा में आगमन को लेकर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष कवि आनंद कौशल अपने साथियों के साथ रानीकटरा हडाहा बिबियापुर पत्तीपुर सरांय रज्जन सेंवढा अगानपुर इत्यादि गांवों मे भ्रमण कर अखिलेश यादव की श्रद्वान्जलि सभा में पंहुचनें की अपील कर रहे हैं। इस मौके पर युवा नेता अजय रावत सोहनलाल आदि थे।