———अवैध तमंचा, कारतूस, नगदी समेत चोरी का समान हुआ बरामद
खखरेरु फतेहपुर थाना अंतर्गत पिछली देर रात तीन थानों की पुलिस की संयुक्त टीम से एक हिस्ट्रीशीटर से मुठभेड़ हुई, जवाबी कार्यवाही में हिस्ट्रीशीटर घायल हो गया, जिसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस अधीक्षक धवल जयसवाल के निर्देशानुसार अपराध व अपराधियों तथा माफियाओं, वांछित व पुरस्कार घोषित अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थानाध्यक्ष खखरेरू, थानाध्यक्ष हथगांव व थानाध्यक्ष धाता मय हमराह द्वारा 18अगस्त को देर रात्रि चेकिंग के दौरान हकीमपुर खतबा मोड तिराहा के निकट एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में पेनल के साथ कहीं भागने के फिराक में गाड़ी के इंतजार में खडा था। चेकिंग के दौरान पुलिस टीम को देखकर जान से मारने की नियत से पुलिस की तरफ फायरिंग करने लगा कि प्रतिरक्षा में पुलिस की जबावी फायरिंग में अफताब पुत्र हबीबउल्ला निवासी हकीमपुर खंतबा खाना खखरेरू उम्र 42 वर्ष जनपद फतेहपुर घायल हो गया। जिसको पुलिस द्वारा हिरासत में लेकर उपचार हेतु नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है। इस घटना के संबंध में थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार राव ने बताया कि अभियुक्त के खिलाफ आर्म्स एक्ट सहित सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त थाना खखरेरू का कुख्यात हिस्ट्रीशीटर अपराधी है, अभियुक्त के विरूद्ध जनपद के विभिन्न थानों व पड़ोसी जनपद पर लगभग दो दर्जन मुकदमें दर्ज है। इसके पास से तीन सोलर पैनल, एक तमंचा 315 बोर, दो अदद खोखा कारतूस, एक अदद जिंदा कारतूस, कुल 17540 रुपये नगद बरामद किया गया है। अपराधी को गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार थाना खखरेरू, वृन्दावन राय थानाध्यक्ष हथगाँव, आलोक कुमार पाण्डेय थानाध्यक्ष धाता, अपराध निरीक्षक श्यामसुन्दर यादव थाना खखरेरू, उपनिरीक्षक नारायण सिंह थाना खखरेरु, उपनिरीक्षक योगेन्द्र प्रताप सिंह थाना खखरेरु, उपनिरीक्षक सुनील कुमार यादव थाना खखरेरु, उपनिरीक्षक हजारीलाल थाना खखरेरु,उपनिरीक्षक अखिलेश कुमार थाना हथगाँव मय हमराह सहित अपनी टीम के साथ रहे।