–
दिनांक 05.08.2024 को थाना देवा क्षेत्रान्तर्गत मामा नहर के पास एक व्यक्ति का शव मिला था जिसकी पहचान अशोक यादव पुत्र गया प्रसाद उम्र लगभग 40 वर्ष निवासी ग्राम मामापुर थाना देवा जनपद बाराबंकी के रूप में हुई । मृतक के भाई की तहरीर के आधार पर थाना देवा पर मु0अ0सं0 523/24 धारा 103(1) बी0एन0एस0 बनाम भानू यादव पुत्र रामनरेश यादव निवासी उपरोक्त के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया।
पुलिस अधीक्षक बाराबंकी श्री दिनेश कुमार सिंह द्वारा उक्त घटना से सम्बन्धित समस्त पहलुओं की जांच कर घटना का अनावरण एवं संलिप्त अभियुक्त की गिरफ्तारी करने हेतु अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी, श्री चिरंजीव नाथ सिन्हा के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर श्री जगतराम कनौजिया के नेतृत्व में पुलिस टीमों का गठन किया गया तथा आवश्यक निर्देश दिए गये। इसी क्रम में आज दिनांक 12.08.2024 को स्वाट/सर्विलांस व थाना देवा पुलिस टीम द्वारा मैनुअल इंटेलीजेंस एवं डिजिटल डेटा की मदद से घटना का सफल अनावरण करते हुए प्रकाश में आये हत्याभियुक्त भानू यादव पुत्र रामनरेश यादव निवासी ग्राम मामापुर थाना देवा जनपद बाराबंकी को बस स्टैण्ड देवा के पास से गिरफ्तार किया गया एवं अभियुक्त की निशांदेही पर आलाकत्ल 01 अदद लकड़ी का बोटा बरामद किया गया।
पूछताछ में ज्ञात हुआ हत्याभियुक्त भानू यादव पूर्व में मु0अ0सं0 162/2012 धारा 376/302/201 भादवि थाना देवा जनपद बाराबंकी में जेल जा चुका था । इसी बात को लेकर मृतक अशोक, भानू को जब भी मिलता था तो अक्सर ताना मारता था कि तुम बलात्कारी व हत्यारे हो जिससे भानू काफी आहत होता था और अशोक से रंजिश रखने लगा। दिनांक 04/05.8.2024 की रात हत्याभियुक्त भानू मामापुर नहर पुलिया के पास कन्धई लाल के होटल पर आया था तो देखा कि अशोक होटल की बेंच पर लेटा है तभी मौका पाकर लकड़ी के बोटा से अशोक के सिर पर कई बार हमला करके अशोक की हत्या कर दी।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-
भानू यादव पुत्र रामनरेश यादव निवासी ग्राम मामापुर थाना देवा जनपद बाराबंकी
बरामदगी-
आलाकत्ल 01 अदद लकड़ी का बोटा
आपराधिक इतिहास-
- मु0अ0सं0 162/2012 धारा 376/302/201 भादवि व 3(2)V एससी/एसटी एक्ट थाना देवा जनपद बाराबंकी
- मु0अ0सं0 523/24 धारा 103(1) बी0एन0एस0 थाना देवा जनपद बाराबंकी
पुलिस टीम-
थाना देवा-
- अति0 प्रभारी निरीक्षक मुस्तकीम अहमद थाना देवा जनपद बाराबंकी
- उ0नि0 श्री अखिलेश प्रजापति, उ0नि0 श्री शैलेश यादव थाना देवा जनपद बाराबंकी
- हे0का0 कैलाश यादव थाना देवा जनपद बाराबंकी
- का0 उत्तम चतुर्वेदी, का0 प्रेम चन्द यादव थाना देवा जनपद बाराबंकी
स्वाट टीम-
- उ0नि0 श्री अजय सिंह प्रभारी स्वाट टीम
- उ0नि0 श्री गजेन्द्र विक्रम सिंह
- हे0का0 बलवन्त सिंह, हे0का0 जितेन्द्र बहादुर सरोज, हे0का0 दीनानाथ शुक्ल
- का0 प्रवीण शुक्ल, का0 अंकित तोमर
- का0 अभय कुमार, का0 अभिषेक राजवंशी, का0 नितिन कुमार
सर्विलांस सेल-
- उ0नि0 श्री संजीव प्रकाश सिंह प्रभारी सर्विलांस सेल, जनपद बाराबंकी
- उ0नि0 श्री रामाधार सर्विलांस सेल, जनपद बाराबंकी
- हे0का0 शैलेन्द्र प्रताप सिंह, हे0का0 जितेन्द्र वर्मा,
- हे0का0 मजहर अहमद, हे0का0 अनुज कुमार
- हे0का0 पवन गौतम, हे0का0 चन्द्रभान, का0 शैलेन्द्र कुमार