बाराबंकी : लोकसभा चुनाव की मतगणना को लेकर भाजपा ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।कार्यकर्ताओं को मतगणना एजेंट बनाने की प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद शुक्रवार को भाजपा कार्यालय पर उन्हें ट्रेनिंग दी गई।सभी को मतगणना की बारीकियों से रूबरू कराया गया। मतगणना एजेंट को उनकी जिम्मेदारियों का एहसास कराते हुए वरिष्ठ नेताओं और पदाधिकारियों ने टिप्स भी दिए। एमएलसी व जिला प्रभारी अवनीश सिंह ने मतगणना के लिए चुनाव आयोग द्वारा जारी की गई गाइड लाइन को बिंदुवार समझाया।कहा चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करना है।जिसके लिए विधानसभावार मतगणना एजेंट नामित किए गए हैं।उन्होंने बताया कि मतगणना शुरू होने से करीब दो घंटे पूर्व मतगणना स्थल पहुंचना होगा। और मतगणना संपन्न हो जाने के उपरांत ही मतगणना स्थल को छोड़ना है।मोबाइल या कैलकुलेटर ले जाना वर्जित होगा।उन्होंने कहा कि मतगणना चुनाव प्रक्रिया का सबसे अहम पड़ाव होता है।जिसके लिए पार्टी ने अनुभवी और समर्पित कार्यकर्ताओं को काउंटिंग एजेंट बनाया है।उन्होंने प्रत्येक मतगणना एजेंट को इस कार्य हेतु शुभकामनाएं दी। जिला अध्यक्ष अरविंद मौर्य ने बताया कि पार्टी ने विधानसभावार काउंटिंग एजेंट नामित किए है।उन्होंने अतिथियों का आभार ज्ञापित किया। संचालन महामंत्री गुरु शरण लोधी ने किया।इस अवसर पर विधायक साकेंद्र प्रताप वर्मा,विधायक दिनेश रावत, प्रत्याशी राजरानी रावत,पूर्व जिला अध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव,अमरीश रावत,शील रत्न मिहिर,रचना श्रीवास्तव,विजय आनंद बाजपेई,रामेश्वरी त्रिवेदी,रोहित सिंह,करुणेश वर्मा,शेखर हयारण,मनोज वर्मा,प्रमोद तिवारी,शुशील जायसवाल,राजकरण रावत,सीता शरण वर्मा,डॉक्टर श्रवण शुक्ल,प्रवीण सिंह सिसौदिया,रंगनाथ त्रिपाठी,अंशुमान मिश्रा,सरोज वर्मा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।