- पत्रकारों से बातचीत करते एसपी एवं पीछे खड़े पकड़े गए अभियुक्त।
- फतेहपुर। मलवां व एसओजी ने पनई ईनायतपुर गांव के समीप कब्रिस्तान के बगल में पड़े एक खंडहर से अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मौके से बड़ी मात्रा में अवैध असलहा व उपकरण बरामद किए हैं। एसपी की मानें तो विधानसभा चुनाव के दौरान इनका प्रयोग किया जाता।
पुलिस लाइन के सभागार में पत्रकारों से बातचीत करते हुए पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि एसओजी एवं मलवां पुलिस की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार की देर रात पनई ईनायतपुर गांव के समीप एक खंडहर मकान में छापा मारकर कर अवैध असलहा बनाते हुए राहुल पटेल (26) व अवनीश पाल (24) निवासीगण पनई ईनायतपुर थाना मलवां को गिरफ्तार कर लिया। एसपी ने बताया कि युवकों के कब्जे से नौ तमंचा 312 बोर, 16 तमंचा 315 बोर, एक 32 बोर सहित कुल 26 बने और अधबने तमंचा बरामद किए हैं। इसके अलावा तमंचा बनाने के भारी मात्रा में उपकरण बरामद किए। पकड़े गए अभियुक्तों के हवाले से एसपी ने बताया कि अवैध तमंचो की तस्करी जनपद के साथ-साथ गैर जनपदों में की जाती है। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बड़ी खेप तैयार की जा रही थी। इन अवैध शस्त्रों का निर्माण विधानसभा चुनाव में खलल डालने की नियत से किया जा रहा था। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार युवकों को जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में मलवां थानाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह, सहिली चौकी प्रभारी राजेंद्र सिंह, फैक्ट्री एरिया चौकी प्रभारी महेंद्र प्रताप सिंह, आरक्षी विवेक कुमार मिश्रा, कुलदीप यादव, आशीष कुमार पाल, अतुल सिंह परिहार, राकेश यादव, अवनीश यादव, नरेंद्र कैथवावस, मुख्य आरक्षी शिवशंकर दुबे के अलावा स्वाट प्रभारी विंध्यवासनी तिवारी व मुख्य आरक्षी कन्हैयालाल शामिल रहे।
रिपोर्ट – धीरेंद्र कुमार जर्नलिस्ट