आज दिनांक 12.08.2024 को पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा नशामुक्त भारत अभियान के दृष्टिगत पुलिस कार्यालय प्रांगण में मादक पदार्थों के दुरुपयोगों को रोकने व जन जागरुकता हेतु व्यापक स्तर पर सहयोग प्रदान करने तथा समुदाय, परिवार,मित्र एवं स्वयं को भी नशामुक्त रखने की समस्त पुलिस कर्मियों को शपथ दिलाई गई। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा समस्त पुलिस कर्मियों को निर्देशित किया गया कि जनपद में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अपराधियों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही कर गिरफ्तारी के उपरान्त माननीय न्यायालय में प्रभावी पैरवी कर सजा दिलाए जाने व अपराध कारित कर अवैध रूप से अर्जित की गई सम्पत्ति के जब्तीकरण की कार्यवाही सुनिश्चित करें। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी, श्री चिरंजीव नाथ सिन्हा, अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी डॉ0 अखिलेश नारायण सिंह व क्षेत्राधिकारी सदर श्री सुमित त्रिपाठी व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here