रामनगर बाराबंकी संचारी रोगों की रोकथाम हेतु चलाया जा रहा है अभियान के क्रम में ए डी ओ पंचायत अभय शुक्ला के निर्देशन गांवों में टीम बनाकर जंगल झाड़ी काटने एवं नालियों को साफ करने का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है।
ग्राम पंचायत विछलखा चंदनापुर पारा नहामऊ बिठौरा तेलियानी धौखरिया बेरिया नहरवल शेखपुर अलीपुर शाहपुर चक बहेरवा किन्हौली बिरौली जुल्हामऊ सहादतगंज अनूपगंज मडना बिलखिया थलखुर्द बुढ़वल किशनपुर सिलौटा सिरकौली गणेशपुर बडनपुर लैन आदि ग्राम पंचायत में संचारी अभियान के तहत झाड़ियों की कटाई एवं नालियों की सफाई करवाई गई। ए डी ओ पंचायत अभय शुक्ला ने बताया टीमें में बनाकर सफाई का कार्य कराया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here