खबर बस्ती से
जनपद बस्ती मे पुलिस कि कमान सम्भाल रहे जिले के सुल्तान के कार्यकाल मे एससी-एसटी पीड़ित पीडिताओ को गुमराह करके दफ्तर के चक्कर कटाये जा रहे है एफ आई आर और मुकादमा पंजीकृत करने मे और कार्यवाही करने मे हिल्ला हवाली हो रहा है आखिर क्या है कारण जिसके इशारे पर बस्ती जनपद के पीडितो को प्रशासन के अधिकारी गुमराह कर रहे है और कार्यवाही करने मे कर रहे है हिल्ला हवाली जनपद मे न्याय व्यवस्था कि कमान सम्भाल रहे है अधिकारीयो कि ओझी मानसिकता इस तरह हो चुकी हैं कि पीडित व्यक्तियो को अधिकतर मामले मे हिल्ला हवाली करने मे प्रशासन के अधिकारी नजर आ रहे और गुमराह करके पीडित को शोषण किया जा रहा है और दफ्तरो के चक्कर भी कटवाये जा रहे है
जनपद बस्ती के ग्राम सरदहा हरनरायन निवासी प्रदीप कुमार दुबौला पावर हाउस के कुर्दा फीडर पर मीटर रीडर पद पर कार्यरत है तथा मीटर रिडिंग का काम करते है दरअसल बात यह है कि विभागिये राजस्व वसुली हे तु बाबा गंज तेनुआ मे प्रतिमाह माह के-29तारीख को कैम्प लगाकर राजस्व वसूली किया जाता है तथा बिल संसोधन और समस्याओं का समाधान कराया जाता है जिस कै चलते मीटर रीडर प्रदीप कुमार अपनी उपस्थित दर्जा कराकर चेकिंग अभियान मे चला गया परन्तु उपखण्ड अधिकारी ने बिल संसोधन को लेकर प्रदीप कुमार को कैम्प मे वापस बुलाया तो कुछ उपद्रवी द्वारा रास्ते मे ही प्रदीप कुमार को जाति सूचक गालिया देते हुये अचानक हमला कर दिये और मार पीट कि घटना को अन्जाम दिया गया
जिसकी शिकायत को लेकर एकत्रित सम्बिदा कर्मियों द्वारा थाना पैकौलिया मे सम्वैधानिक कार्यवाही हे तु लिखित तहरीर दिया गया और एससी एसटी मुकादमा पंजीकृत करवाने का आग्रह किया गया लेकिन पीडित की तहरीर तो ले ली गयी परन्तु कार्यवाही के लिये थाना पैकौलिया कि टीम टस से मस नही हुयी
और पीडित को झूठे अश्वासन मे रखते हुए गुमराह करने कि बलपूर्वक कोशिश करते रहे है और कार्यवाही मे हिल्ला हवाली करते हुये भ्रामक सन्देश के अनुसार कहने लगे कि विजली विभाग के कर्मचारीयों द्वारा लुट किया गया था जिससे पीडित उपभोक्ताओ ने परेशान होकर मारने पीटने जैसे मजबूरी मे कदम उठाया है और मारा पीटा है इसलिये मुकादमा पंजीकृत नही किया गया है
और फिर मामला कि शिकायत को लेकर क्षेत्राधिकारी से शिकायत किया गया और क्षेत्राधिकारी महोदय ने तत्काल संज्ञान मे लेकर आदेशित करते हुये लिखा है कि जांच कर आवश्यक सम्वैधानिक कार्यवाही करे परन्तु क्षेत्राधिकारी के आदेशो पर भारी पड रहे है थाना पैकौलिया प्रभारी द्वारा कश्मकश मे नही लिये संज्ञान हिल्ला हवाली का करते रहे खेल जाचो मे पेच फसा कर करते रहे गुमराह
जब मामले को प्रकरण के सन्दर्भ मे शिकायत को लेकर जिले के सुल्तान मतलब पुलिस कप्तान के पास पहुचा पीडित तो महोदय पहले ही शब्द मे यह कहकर टाल दिये कि थाना पैकौलिया प्रभारी ने बताया हैं कि मेले के दिन अनावश्यक कैम्प लगाकर राजस्व वसुली कर रहे थे जिस कारण से कार्यवाही नही की जा रही है
बडा सवाल यह है कि जिस पुलिस प्रशासन से न्याय कि आस लगाकर पीडित कुत्ते कि तरह चक्कर काटता है क्या कारण है कि पुलिस प्रशासन गरीब कि शिकायत को दबा रही है और कार्यवाही करने मे हिल्ला हवाली करते हुयी नजर आयी है
पीडित व्यक्ति अपने बयानो मे यह कह रहा है कि पुलिस प्रशासन के जनपद के सभी प्रशानिक अधिकारियों को शिकायती तहरीर दे चुका हैं और प्रशासन से न्याय कि उम्मीद लगाये बैठा है लेकिन कार्यवाही नही हो रही हो अपने बयानो मे बताया है कि अगर प्रशासन द्वारा कार्यवाही नही किया गया तो मै और मेरा संगठन अनिश्चित काल आंदोलन करने को बाध्य होगा और माननीय न्यायलय से कार्यवाही करने का अपील किया जायेगा
बस्ती से
व्योरो रिपोर्ट
रमाकान्त
7081450020