खखरेरू/ फतेहपुर ,पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाये जा रहे अपराध तथा अपराधियों व वांछितों के विरुद्ध अभियान व अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी खागा के कुशल नेतृत्व व प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार राव के नेतृत्व में उप निरीक्षक प्रहलाद सिंह यादव मय हमराह के साथ गोवध निवारण अधिनियम में वांछित चल रहे अभियुक्तों सत्यनारायण पासी पुत्र रामस्वरूप पासी उम्र लगभग 42वर्ष निवासी रसूलपुर थाना थारियांव अल्ताफ पुत्र रज्जब अली उम्र लगभग 38वर्ष निवासी गुल्लू शाह बाबा के सामने कस्बा थाना गाजीपुर युनुस पुत्र रमजानी उम्र लगभग50वर्ष निवासी रहमतपुर जो फरार चल रहे थे नाजायज देसी तमंचा 315 बोर व 2 जिंदा कारतूस लोहे का बाका चाकू व लकड़ी का ठीहा के साथ शिवपुरी रोड़ से हकीमपुर खन्तवां जाने वाली रोड़ मोड़ से 20 कदम की दूरी पर बहद ग्राम हकीमपुर खन्तवां से गिरफ्तार किया गया है इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार राव से बात करने पर बताया कि सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय भेजा गया है