बलवान सिंह
-बाराबंकी।तहसील सिरौलीगौसपुर के पारिजात सभागार में आज शुक्रवार को एसडीएम विश्वमित्र सि़ह की अध्यक्षता एवं तहसीलदार सुश्री वैशाली अहलावत के संयोजन में विभागीय कार्यो की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में एसडीएम व तहसीलदार ने राजस्व कर्मियों को स्वामित्व रियल टाइम धारा 24, वरासत, आई जी आर एस, संग्रह वसूली तथा आर 6 पर अमल दरामद आदि बिंदुओं पर विस्तृत रुप से प्रकाश डालते हुए कार्यो की समीक्षा की। बैठक में नायब तहसीलदार दिनेश कुमार पाण्डेय, अमित, पेशकार विनोद कुमार, राजस्व निरीक्षक आनन्द शर्मा, संदीप कुमार वर्मा, हिमांशू वर्मा, शुभेन्द्र अवस्थी, अवधेश कुमार, आशुतोष वर्मा सहित तहसील के समस्त राजस्व कर्मी व संग्रह अमीन उपस्थित रहे।