शराब बनाने के उपकरण सहित भारी मात्रा में लहन बरामद किया गया नष्ट
3 महिलाओं सहित 7 लोगों पर हुई कार्यवाही।
(सह संपादक बृजेश कुमार संविधान रक्षक अखबार)
फतेहपुर पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन पर हथगांम थाना क्षेत्र में अपराध के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है जहां थाने की बागडोर संभालते ही थाना प्रभारी वृंदावन राय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कई बड़े मामलों में कार्यवाही कर मुख्यमंत्री जी की जीरों टारलेंस नीति पर काम करती दिख रही है वहीं थाना प्रभारी द्वारा क्षेत्र में क्राइम व क्रिमिनलों की परत दर परत निकालकर कार्यवाही की जा रही है फस्ट आपरेशन में मुठभेड़ के दौरान शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया तो सेकेंड आपरेशन में महिला सुरक्षा पर बड़ी कार्यवाही करते हुए लापता हुई 3 किशोरियों को बरामद कर परिजनों को सौंपने का काम किया है इस दौरान क्षेत्र में थाना प्रभारी द्वारा लगातार कार्यवाही के माध्यम से अपराधियों को सक्त संदेश देने का भी काम किया गया है। वहीं नशे के खिलाफ थाना प्रभारी का अभियान जारी है जहां अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही कर फिर एक बार क्षेत्र के युवा व बुजुर्गों को नशे की आघोस में आने से बचाने का काम किया है। जिसकी चर्चा भी तेज है पुलिस की जानकारी अनुसार बताते चलें की हथगांव पुलिस व आबकारी टीम की सयुक्त टीम द्वारा दबिश देकर अभियुक्तगण (1)मन्ना पासवान (2)लालती (3)हरछठिया पासवान (4) रज्जन पासवान (5)लक्ष्मी पासवान (6)धनराज पासवान (7) मैना देवी निवासी आलीमऊ थाना हथगांव को गिरफ्तार किया गया है जिनके पास से कुल 224 लीटर अवैध शऱाब सहित 50 खाली प्लास्टिक की पन्नियां,गैस सिलेण्डर व एक प्लास्टिक के झोले मे जिसमे शराब तस्करों से प्लास्टिक मे पैक यूरिया खाद कुल 3 किलो 900 ग्राम बरामद किया गया इस दौरान लगभग 1350 किग्रा लहन मौके पर नष्ट किया गया। वहीं अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी के बाद स्थानीय थाने पर मु0अ0सं0 152/2024 धारा 60(2)/72 EX ACT व 274 BNS पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में (1) थानाध्यक्ष श्री वृन्दावन राय
(2)उ0नि0 श्री देवेन्द्र सिंह (3)उ0नि0 श्री राम सिंह यादव(4)उ0नि0 श्री महीप सिंह(5)उ0नि0 श्री राजन कनौजिया( 6)उ0नि0 श्री वीरभद्र सिंह(7)उ0नि0(प्रशि0) श्री रवीन्द्र कुमार,(8) हे0का0 कृष्णबहादुर, (9) हे0का0 उमेश कुमार (10)का0 अमित कुमार (11)का0 सुरेन्द्र कुमार, (12)का0 वीरेन्द्र पाल (13)का0 दीपक सिंह(14) का0 महेन्द्र पाल, (15)का0 दीपक यादव,(16) का0 शिवकुमार चौहान (17)का0 प्रवेश यादव (18) का0 नागेन्द्र यादव मौजूद रहें।