खबर-बस्ती-से
बस्ती-बभनान जनपद बस्ती मे घटित घटनाओ का सिलसिला रुकने का नाम नही ले रही है आत्महत्याओ मे हो रही है बढोत्तरी ऐसा क्या कारण है आज कल आत्महत्याओ कि बढोत्तरी हो रही है और घटित घटना चौका दे रही है ऐसे ही एक घटना घटित हुयी है-जो चौका देगी
जनपद बस्ती मे गौर कस्बे के एक छोटे से गाव के सिद्दोर निवासी निलम्बित विजली कर्मी की आत्महत्या कि घटना सामने आयी है जो उत्तर प्रदेश के बान्दा जिले मे कुछ बर्ष पहले लाइनमेन पद पर कार्यरत था लेकिन वर्तमान समय किसी कारण से निलम्बित कर दिया गया था
जबकि मृतक का परिवार शोक मे डुबा हुआ है अचानक हुयी घटना से स्तब्ध है दुखित परिवार कि पीडा का बया नही किया जा सकता है पूरे परिवार का रो रो के हुआ है बुरा हाल
मृतक राजपाल अपने पिता के जगह पर मृतक आश्रित पर नौकरी कर रहा था अचानक क्या कारण रहा है आत्मा हत्या करने पर मजबूर हो गया ऐसे बहुत सारे सवालो पर लोग सवाल उठा रहे और भ्रमित हो चुके है जबकि
सूत्रो के अनुसार मिली जानकारी से निलंम्बन से परेशान राजपाल पुत्र राम अजोर मानसिक संतुलन खो बैठा और ट्रेन से आत्महत्या जान बूझकर कर ली है-
मृतक रामपाल की मृत सूचना पाकर पहुची गौर पुलिस शव को कब्जे मे लेकर पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम लिये भेज दिया गया हैं
प्राप्त जानकारी अनुसार मृतक राजपाल पुत्र राम अजोर कुछ समय से ग्राम सिद्दौर मे ही निवास करता था और परिवार का संचालन कर भरण पोषण करता था अचानक मानसिक संतुलन खो बैठा और अपनी जीवन की कहानी को खत्म कर ली
बस्ती से
व्यूरो रिपोर्ट
रमाकान्त
7081450020