खागा तहसील दार महोदय ईवेद्र कुमार ने तहसील परिसर कक्ष व सर्किल वार्ड का किया निरिक्षण जर्जर भवन व विभागीय वर्ग कागजात के रखरखाव के साथ ही क्षेत्रीय सर्किल लेखपाल व कानूनगो वार्ड चेंबर में साफ सफाई का निरिक्षण कर सक्त हिदायतें दी साथ ही हथगाम, कोतला सर्किल भवन के रंग रोचन को आदेशित किया ,।
नव यूवक नवनियुक्त तहसीलदार महोदय ने अपनी कार्यकुशलता की सफलता को कामयाबी शिखर मे हर सम्भव तहसील क्षेत्र की जनता समस्या से लेकर परिसर व स्टाफ के बीच हसमुख विचार अपने कर्तव्य का ईमानदारी से कार्य सम्पन्न कराने की प्रेरणा रखते हुए आज परिसर में समस्त स्टाफ चेम्बर्स का निरिक्षण किया,?