थाना सुल्तानपुर घोस क्षेत्र के निवासी राहुल विश्वकर्मा मेरा ससुराल शोहदमऊ थाना सुलतानपुर घोस जनपद फतेहपुर है मेरी साली सपना उम्र 21 वर्ष सुबह लगभग 10 बजे किसी कार्य वश प्रेमनगर गई थी और अभी तक घर वापिस नही आई है मुझे पूरा यकीन है कि।विकाश थाना सुल्तानपुर घोस जनपद फतेहपुर जो बहला फुसला कर मेरी साली को भगा ले गया है । क्योंकि हम लोगो ने उसे व्हाट्सएप चैटिंग में पकड़ा था। तो उसे डाट फटकार कर छोड़ दिया था। आज सपना के जाने के बाद मेरी पत्नी के मोबाइल में मैसेज आया की सपना चली गई। हम रिश्तेदारों के यहा खोजने के बाद जब नहीं मिली तो परिजनों ने थाना सुल्तानपुर घोष में शिकायती पत्र देते हुए आरोपी पर कानूनी कार्रवाई की मांग करने लगे