जन सेवा दल का प्रचार प्रसार और नीतियों को जन-जन तक पहुंचने में डटे शीर्ष पदाधिकारी
रायबरेली।
जनपद रायबरेली की विधान सभा सरेनी और ऊंचाहार में जन सेवा दल (प्रस्तावित) के शीर्ष नेतृत्व ने जनपद का भ्रमण क्रम जनपद का दौड़ा किया इसी क्रम में सरेनी विधान सभा के लालगंज कस्बे में स्थित शिवकुमार होटल में और ऊंचाहार विधानसभा के अंतर्गत ग्राम खसपरी जनपद जिला संयोजक के निज निवास में जन सेवा दल की बैठक संपन्न हुई, जिसमें जनपद के कोने कोने से आए JSD के पदाधिकारी एवं सदस्य गण उपस्थित रहे। सभी की उपस्थिति उपरांत शीर्ष पदाधिकारी राष्ट्रीय सह संयोजक वीरेंद्र सिंह,गया प्रसाद कफन धारी, अरविन्द गौरव,सतीश वर्मा ने जन सेवा दल के विजन को लोगों के समक्ष्य साझा किया और यह विश्वास जताया कि यदि आप सभी लोग जन सेवा दल के प्रचार–प्रसार में और नीतियों को घर-घर पहुंचाने में हमारा साथ देंगे तो अवश्य ही हमारी संख्या बढ़ेगी और हम ताकतवर होंगे साथ ही साथ राष्ट्रीय नेतृत्व कर्ता वीरेंद्र सिंह ने अति पिछड़ा वर्ग समाज का उत्थान, सम्मान और सत्ता में हिस्सेदारी को लेकर भी अपनी बात रखी और कहा कि यदि अति पिछड़ा वर्ग एक साथ एक मंच पर आकर अपनी ताकत को दर्शाता है तो वह दिन दूर नहीं जब हमारे समाज से भी विधायक, मंत्री और सांसद होंगे जो हमारी आवाज बनकर विधानसभा से लेकर लोकसभा तक जायेंगे और हमारे सहायक होंगे बस आप सभी लोगों से यही अपील है कि आप लोग लखनऊ “विधान केसरी”अखबार के संपादक विनेश ठाकुर के विजन को और जन सेवा दल के मिशन को साकार करने में हमारा सहयोग कर अपना स्नेह प्रदान करें जिससे हमारे समाज का कल्याण संभव हो सके।
आज की बैठक में उपस्थित गणमान्य जिला संयोजक युवा मोर्चा जितेंद्र सविता, मुकेश कुमार सविता, विपिन वर्मा,प्रताप नारायण,नंदकिशोर, कैप्टन राजेंद्र कुमार,जयशंकर वर्मा,विनय कुमार, (शिवकुमार होटल) चन्दर वर्मा,अवधेश कुमार, रोहित कुमार, कामता प्रसाद,अभय प्रताप सिंह,आलोक कुमार,सुमित कुमार, रवि शर्मा,सचिन कुमार, संतोष कुमार,प्रदीप कुमार वर्मा,जयशंकर सविता, रजोल सविता, शुभम शर्मा इत्यादि सहयोगी व्यक्ति उपस्थित रहे।