*

बाराबंकी।
जनपद बाराबंकी के तहसील रामनगर अंतर्गत ग्रामपंचायत हसनपुर पहाड़पुर के मजरे गिदरही में देवेंद्र प्रताप सिंह व धर्मेंद्र प्रताप सिंह के घर पर हिन्दी फ़िल्म पंचायत आंगन की शूटिंग का शुभारंभ 1 अगस्त से हुआ है जिसमें तमाम भोजपुरी के सुपरस्टार व व अभिनेत्री मौजूद है
1अगस्त से 30अगस्त 2024,तक जनपद बाराबंकी के विभिन्न स्थानों पर सुमन टॉकीज के बैनर तले हिंदी फिल्म “पंचायत आंगन की” शूटिंग आज बृहस्पतिवार को जनपद के हसनापुर गांव में प्रारंभ की गई। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मुख्यअतिथि – जोन्न मधु सिंह एवं विशिष्ट अतितिथि ललित कला अकादमी के क्षेत्रीय सचिव देवेंद्र कुमार त्रिपाठी,तथा फिल्म के कलाकारों की उपस्थिति में भगवान श्री गणेश की पूजा अर्चना कर के प्रारंभ किया गया, तत्पश्चात फीता काटकर मुहूर्त शॉट फिल्माया गया। फिल्म के कार्यकारी निर्माता जनपद के राहुल सिंह चंदेल ने बताया जनपद के विभिन्न स्थानों पर पूरे अगस्त माह तक शूटिंग चलेगी। फिल्म “पंचायत आंगन की” में भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ, अभिनेत्री खुशी सिंह व मैत्री बावा मुख्य भूमिका में है। भोजपुरी कॉमेडियन मनोज सिंह टाइगर, सुशील सिंह, राहुल सिंह चंदेल भी अहम भूमिका में रहेंगे। कैमरामैन फिरोज खान इस पूरी फिल्म को अपने कैमरे में कैद करने का कार्य करेंगे। फिल्म की शूटिंग में मुख्य रूप से क्रिएटिव प्रोड्यूसर प्रिवेंद्र सिंह “पिंकुल” एवं अभिनेता देवेंद्र प्रताप सिंह “ज्ञानू” ने हिस्सा लिया।
फ़िल्म की शूटिंग देखने के लिए कई गांव से भीड़ इकठा हो गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here